सांसद व सदर विधायक ने संयुक्त रूप से किया ध्वजारोहण, दी सलामी
हजारीबाग। अब हजारीबाग रेलवे स्टेशन में 100 फीट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराएगा। इसके लिए रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे का अधिष्ठापन किया गया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शनिवार को सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने संयुक्त रुप से बटन दबाकर ध्वजारोहण किया व तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद रेलवे पुलिस के जवानों ने राष्ट्रीय गान गाया तथा तिरंगे को सलामी दी।
इस दौरान रेलवे स्टेशन का वातावरण पूरी तरह देश भक्ति के रंग में रंग गया। रेलवे द्वारा अपने कई रेलवे स्टेशनो के साथ हजारीबाग में भी देशभक्ति की भावना हर किसी में जागृत करने हेतु हजारीबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर तिरंगे की अधिष्ठापना की गई । मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रेलवे को राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से इतने ऊंचे तिरंगा अधिष्ठापन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि तिरंगा हमारे आन, बान, शान का प्रतीक है।