Thursday 1st of January 2026 12:36:50 PM
HomeLatest Newsसुवेंदु अधिकारी

सुवेंदु अधिकारी

कोलकाता, बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक जंग तेज हो गई है। तृणमूल के पूर्व नेता और हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी भी इस लड़ाई में शामिल हो गए हैं और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने तृणमूल के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि बंगाल में कमल खिलने के बाद ही वह सोएंगे। 

 सुवेंदु ने इसके साथ ही दोहराया कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन करके सही निर्णय लिया और मेरे इस कदम में जनता की सहमति है। अधिकारी ने घोषणा की कि वह आठ जनवरी को नंदीग्राम में रैली करेंगे। उनकी यह रैली ममता बनर्जी के नंदीग्राम में कार्यक्रम के ठीक एक दिन बाद है। पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में एक रोड शो को संबोधित करते हुए सुवेंदु ने कहा, ममता बनर्जी सात जनवरी को नंदीग्राम में आपका स्वागत है और आप जो कहेंगी, उसका मैं अगले दिन जवाब दूंगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments