उज्ज्वल दुनिया / नितेश जायसवाल
लातेहार। सुजीत सिन्हा एवम अमन साव गिरोह द्वारा पिछले दिनों लातेहार जिले के चंदवा बालूमाथ थाना क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के लिए दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी एवम आगजनी जैसे कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिसके सम्बंध में कई कांड अंकित किये गए हैं एवम इन कांडों में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लागातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था ।इसी क्रम में लातेहार एसपी को सूचना मिली थी कि सुजीत सिन्हा व अमन साव गिरोह के कुख्यात उग्रवादी एवम अपराधी प्रदीप गंझू अपने कुछ सहयोगियों के साथ पुनः कुछ घटनाओं को अंजाम देने के लिए पिण्डारकॉम गांव के जंगल मे योजना बना रहा हैं।
उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा छापेमारी टीम का गठन किया गया।छापेमारी टीम के द्वारा छापामारी कर सुजीत सिन्हा एवं अमन साव गिरोह अन्य 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया ।इन सबों के पास से घटनाओं में प्रयुक्त हथियार एवं गोली व रंगदारी मांगने के लिए प्रयुक्त किया जानेवाला मोबाइल भी बरामद हुआ हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
(1) प्रदीप गंझू उर्फ मण्डल जी उर्फ प्रेम पिता स्व दामोदर गंझू पिण्डारकोम, थाना बालूमाथ, जिला लातेहार, इसके विरुद्ध 30 से अधिक मामले दर्ज है।
(2)बाबूलाल तुरी पिता दिनेश तुरी ढोटी,थाना चंदवा,जिला लातेहार ,इसके विरुद्ध 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।
(3)अजय तुरी पिता दिनेश तुरी, ढोटी थाना चंदवा जिला लातेहार,
(4)बंटी यादव उर्फ सन्तोष यादव पिता विशुनदेव यादव भवानीपुर, बिहार
(5)प्रीतम कुमार उर्फ विकु यादव पिता सीताराम यादव भागलपुर बिहार
(6)संतोष यादव पिता देवमुनी यादव भागलपुर बिहार
(7)डिम्पल यादव उर्फ प्रभात कुमार यादव पिता उमेश यादव भागलपुर बिहार
(8)वसीम अंसारी, पिता अजीमुद्दीन अंसारी थाना मांडर रांची
(9)जसीम अंसारी पिता अजीमुद्दीन अंसारी ,मांडर, रांची,
(10)मोजिबुल अंसारी पिता रफीक अंसारी, मांडर ,रांची
(11)जहीरुद्दीन अंसारी पिता मुबारक़ अंसारी, मांडर, रांची
अपराधियों के पास से बरामद सामानों की सूची
(1)एक पीस देशी पिस्टल
(2) सात पीस देशी कट्टा
(3)इक्कीस पीस पिस्टल का जिंदा कारतूस
(4)सैंतीस पीस देशी कट्टा का जिंदा कारतूस
(5)ग्यारह पीस मोबाइल फोन बरामद किया गया।