उज्ज्वल दुनिया /रांची । भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा जन जागरूकता के लिए काम करने वाली संस्था जनसभा के बैनर तले जमशेदपुर में विरोध सभा का आयोजन किया गया . तथा बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. बंगाल में सिख भाई को बंगाल पुलिस द्वारा पगड़ी उतार कर मारपीट करने के खिलाफ आक्रोश दर्ज किया गया. इस आक्रोश सभा का नेतृत्व करते हुए दानिश ने बताया कि बंगाल पुलिस और बंगाल सरकार का यह कृत्य माफी लायक नहीं है .बंगाल सरकार को यह अधिकार नहीं है कि वह एक सिख का पगड़ी खोल उसे दौड़ा कर पिटाई करे. जनसभा ने ममता बनर्जी का पुतला दहन करते हुए यह संकेत दिया कि देश में किसी को भी अपने धर्म के अनुसार जीने का अधिकार है और किसी भी सरकार को दुर्भावना बस धार्मिक रूप से अपमान करने का अधिकार नहीं है.जमशेदपुर के युवाओं ने कहा कि हम सिख भाइयों के साथ हैं और इस बर्बर कृत्य में शामिल होने वाले पुलिस कर्मियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल में डालें ममता सरकार. वरना जनसभा पूरे देश में आंदोलन करेगी .जनसभा जिला इंचार्ज दन्याल दानिश के नेतृत्व में ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया साथ में धर्मेंद्र प्रसाद ,रानी गुप्ता, कंवलजीत सिंह ,जूही प्रसाद, मंजू राव अनीता प्रसाद ,नीतू दुबे आदि उपस्थित थे.
सिख युवक के अपमान के खिलाफ़ जनसभा ने ममता बनर्जी का पुतला जलाया
RELATED ARTICLES