Friday 26th of December 2025 05:07:41 AM
HomeBreaking Newsसादगी व गाइडलाइंस के तहत देवघर मे होगी महाशिवरात्रि

सादगी व गाइडलाइंस के तहत देवघर मे होगी महाशिवरात्रि

साहिबगंज/ नीरज कुमार जैन

बाबा बैधनाथ मंदिर मे गाइडलाइंस के तहत बसंत पंचमी पर बाबा का तिलकोत्सव मंगलवार को श्रद्धा, आस्था के साथ किया गया। लेकिन बाबा का विवाह समारोह मे बारात भ्रमण को कोरोना रूपी राक्षस निगलता प्रतीत हो रहा है। फलतः महाशिवरात्रि महोत्सव समिति ने कोरोना महामारी के मद्देनजर बारात भ्रमण न करवाने का निर्णय लिया है। 27 वर्षों के बाद यह पहला मौका होगा जब महोत्सव समिति ने बैधनाथ बाबा की महाबारात का भ्रमण नहीं होगा।

देवघर बाबा बैधनाथ महाशिवरात्रि आयोजन समिति के महामंत्री ताराचंद्र जैन ने बताया कि महाशिवरात्रि पर बाबा की बारात भ्रमण सभी होो पायेेगी इसके लिए समिति के लोगो के साथ देवघर के लोगो को अफसोस है। लेकिन कोरोना के कारण भारी मन से यह निर्णय लेना पड़ा है। समिति ने श्रद्धालुओं से क्षमा याचना की है।

इस बार महाशिवरात्रि 11 मार्च को है। जहां लोगो को इस महापर्व शिवरात्रि का इंतजार रहता है। जहां लोग देवता-दानव, भूत-प्रेत, हाथी-घोड़े सहित रंगीन रोशनी से सुसज्जित बैंड बाजे के साथ नाचते-थिरकते बाबा के बाराती-पृथ्वी पर देवलोक का अहसास कराने की भव्यता के साथ भोलेनाथ के बारात भ्रमण मे सम्मिलित होते है। महाशिवरात्रि में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments