Thursday 1st of January 2026 02:44:21 AM
HomeLatest Newsसहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतरे बाबूलाल मरांडी

सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतरे बाबूलाल मरांडी

सहायक पुलिसकर्मियों पर डंडा बरसाने वाले अधिकारियों पर हो कार्रवाई- बाबूलाल  


उज्ज्वल दुनिया /रांची । भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपनी मांगों को लेकर मोराबादी में डटे सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों ने जैसा बतलाया तो हमें लगा कि कोई भी सरकार इतनी अमानवीय कैसे हो सकती है ? लोकतंत्र में किसी को भी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने का हक है। आंदोलन के लिए ये लोग जब रांची आ रहे थे। तब रास्ते में इनके साथ जैसा सलूक किया गया, वह जांच का विषय है। आंदोलन में महिलाएं भी शामिल हैं । महिलाओं के साथ उनके छोटे छोटे बच्चें भी साथ में हैं परंतु इनकी भी परवाह नहीं की गई। रास्ते में इन्हें रोका गया । इन्हें वाहन से उतार दिया गया। 70-80 किमी की दूरी पैदल तय कर ये यहां पहुंचे हैं। सरकार को जांच करानी चाहिए कि किन अधिकारियों ने ऐसा कृत्य किया है। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। इनकी मांगें जायज है। इन पर डंडा बरसाना, कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। सरकार को इनसे बात करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments