Friday 22nd of November 2024 02:24:36 AM
HomeBreaking Newsसरना धर्म कोड की मांग को लेकर कई जिलों में विरोध प्रदर्शन

सरना धर्म कोड की मांग को लेकर कई जिलों में विरोध प्रदर्शन

किता स्टेशन पर प्रदर्शन करते लोग

रांची । सरना धर्म कोड की मांग को लेकर रविवार को केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, संरक्षक भुनेश्वर लोहरा एवं महासचिव रोशन तिर्की के नेतृत्व में सरना हेलो हां समिति के लोगों ने रांची मुरी रेल खण्ड पर किता स्टेशन पर प्रदर्शन किया। लगभग दो बजे प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे।वे सरना धर्म कोड लागू करने की मांग कर रहे थे। वहां पहले से तैनात मुरी आरपीएफ, सिल्ली पुलिस व रांची जीआरपी के जवानों ने कार्यकर्ताओं को इंजन से नीचे उतारा।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे लोगो ने बताया कि सरकार वर्ष 2021 की जनगणना में सरना कोड का भी कॉलम दर्ज करे। करीब घंटे भर के प्रदर्शन के बाद में सभी प्रदर्शनकारी चले गए। मुरी आरपीएफ थाना प्रभारी आरके तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की सूचना पर किता स्टेशन पर पर्याप्त बल तैनात किये गए थे । इस कारण रेल आवागमन में कोई बाधा नहीं हुई। रेड सिग्नल के कारण खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर प्रदर्शनकारी चढ़ गए थे।

प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय सरना समिति महिला अध्यक्ष निरा टोप्पो आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सतनारायण लकड़ा, शंकर लोहरा, केंद्रीय सरना समिति सदस्य मगरा उराव, केंद्रीय सरना समिति सदस्य विनय उराव, राम मुंडा, प्रमोद एक्का आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments