उज्ज्वल दुनिया /रांची । कोरोना संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हाे रहा है। उन्होंने स्वयं ट़वीट कर इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वे कल से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने किसी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचने की अपील भी की है। पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए शिक्षा मंत्री का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर लिखा- आप सभी के प्रार्थना , दुआओं व आशीर्वाद से, कल से ही मेरे स्वास्थ में बहुत सुधार हुआ है। मेडिका के चिकित्सकों के देख रेख में पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूँ। आप सभी के स्नेह एवं आशीष की शक्ति से बहुत जल्द मैं आप सभी के मध्य आऊँगा।