Monday 10th of November 2025 10:03:19 PM
HomeLatest Newsविधायक ओझा बाढ़ प्रभावित लोगो के दर्द के बने हमदर्द

विधायक ओझा बाढ़ प्रभावित लोगो के दर्द के बने हमदर्द

साहिबगंज/प्रतिनिधि

राजमहल विधायक अनंत ओझा बुधवार को साहेबगंज शहर स्थित ज़िला प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में पिछले सात दिनो से रह रहे प्रभावित परिवारों के बीच पहुँच कर उन्होंने लोगो का दर्द को सुना व व्यवस्था का निरीक्षण किया। बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि अभी तक जिला प्रसासन की ओर से कोई भी मदद नहीं किया जा रहा हैं। जिस से हमलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। विधायक ने लोगो का दर्द सुनकर कहा कि मैं अपने स्तर सभी प्रकार की व्यवस्था को ठीक करने का हेतु शासकीय अधिकारी के बीच संवाद करके उपलब्धता हेतु प्रयास कर रहा हुँ। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया की जल्द ही जिला प्रसासन से संवाद करके सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने का काम करूंगा। मौके पर विधायक के पहुँचने पर सहिबगंज नगर परिषद द्वारा चूड़ा गुड़ का वितरण किया गया। साथ ही विधायक ने शहर के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगो की समस्याओं से अवगत हुए। नगरपालिका के कार्यपालक अधिकारी से बाढ़ग्रस्त मुहल्लों में टैंकर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को कहा ।शहर के कई प्रभावित मुहल्लों में बिजली बंद करने की शिकायत मुहल्लेवासियो ने की ।विधायक अनंत ओझा ने तुरंत ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर संवाद करके समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास करने को कहा ।मौके पर उन्होंने ने कहा बाढ़ से ग्रसित क्षेत्रों का बुरा हाल है ।उन्होंने ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मांग किया कि शीघ्र ही सभी प्रकार की समस्याओं का निदान हेतु एक उच्चस्तरीय टीम बनाकर लोगो तक त्वरित राहत पहुँचाने के लिए निर्देशित करे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments