Sunday 8th of September 2024 03:06:28 AM
HomeViral Newsविधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान

विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान

केन्द्र की राजनीति छोड़, बिहार की सियासत पर ध्यान देने का निर्णय

पटना । एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अब तक फैसला नहीं हो पाया है लेकिन में लोक जनशक्ति पार्टी अभी भी 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर गंभीर है. एलजेपी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पार्टी चिराग पासवान को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है.

जेडीयू से तालमेल नहीं तो 143 सीटों पर लड़ने की तैयारी

चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाए या नहीं इसको लेकर पार्टी में गंभीरता से मंथन चल रहा है. पार्टी के ज्यादातर बड़े नेताओं का मानना है कि अगर जनता दल यूनाइटेड के साथ सम्मानजनक तालमेल नहीं हो पाता है तो वैसी स्थिति में चिराग पासवान को केंद्र की राजनीति छोड़कर बिहार की राजनीति में सक्रिय होना चाहिए.

बीजेपी के खिलाफ नहीं, नीतीश कुमार के अहंकार के खिलाफ

एलजेपी सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. हालांकि चिराग पासवान मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे या नहीं फिलहाल इस को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन बीजेपी के लिए 100 सीटों को छोड़कर बाकी 143 सीटों पर एलजेपी गंभीरता से चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है. चिराग ने दिल्ली में बैठक बुलाई है. पार्टी नेताओं के साथ मंथन के बाद चिराग जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments