मनोज मिश्र
रामगढ़। उत्तराखंड मैं आई प्राकृतिक आपदा में रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकाद और सरलाखुर्द के लापता 4 मजदूरों की खोज में उत्तराखंड गए परिजन निराश होकर वापस लौट रहे हैं। परिजन लापता मजदूरों के मिलने की आस छोड़ चुके हैं।
चमोली गए परिजनों से संपर्क करने से बताया कि हमलोग गोला के लिए रवाना हो रहे हैं। तपोवन में जिस स्थान पर चोकाद निवासी मिथिलेश महतो, कुलदीप महतो, बिरसाय महतो व सरलाखुर्द निवासी मदन महतो जहां काम कर रहे थे, अभी तक वहां पर मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिस कारण गोला के मजदूरों का पता लगने में काफी समय लग जाएगा। इसलिए हम लोग घर लौट रहे हैं।
लोगों ने बताया कि वहां कुलदीप महतो के मामा ससुर झमन महतो ही जानकारी के लिए वहां रहेंगे। जबकि मदन महतो का ममेरा भाई दुलाल महतो, भाई गुड्डू महतो, कुलदीप महतो के भाई दिलीप महतो बिरसाय महतो के भाई दिन दयाल महतो, मिथलेश महतो के सहिया पिता नरेश महतो व जीजा बलदेव महतो घर आ जाएंगे।
विधायक ममता देवी मैं जहां परिजनों को राशन मुहैया कराया है वहीं समाजसेवी सुनीता चौधरी ने परिजनों को पांच-पांच हजार रुपैया देकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।