Sunday 8th of September 2024 03:10:47 AM
HomeBreaking Newsलातेहार में पुलिस और टीपीसी में मुठभेड़

लातेहार में पुलिस और टीपीसी में मुठभेड़

नितेश जायसवाल / उज्ज्वल दुनिया संवाददाता 

लातेहार । जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमा जंगल में मंगलवार की शाम पुलिस और उग्रवादी संगठन टीपीसी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सभी उग्रवादी शाम के अँधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस ने मौके पर से एक राइफल समेत उग्रवादियों के अन्य समान बरामद किये। 

लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि उग्रवादियों के जमावड़ा की गुप्त सूचना पर लातेहार और चंदवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम को अलौदिया जंगल में भेजा गया था। और सर्च अभियान अभी भी जारी है। 

जानकारी के अनुसार मुठभेड़ शाम 4 बजे के लगभग हुई जिसमें उग्रवादियों को पुलिस के आने की भनक लग गई और पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने उन पर गोली चलाना प्रारंभ कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल में छिप गए। 

कुछ देर बाद लगभग पांच बजे पुनः उग्रवादियों ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी बीच उग्रवादी अँधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे। 

मुठभेड़ में क्या हुआ बरामद

पुलिस ने एक रायफल, कारतूस, नक्सली पर्चा, मोबाईल फोन, डायरी समेत कई जरूरत का सामान बरामद किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments