लातेहार(उज्ज्वल दुनिया)ः लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू पंचायत के पाल्हि टोला में एक कुआं से पंप निकालने के दौरान हुए हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में सिमोन टोप्पो(45), आशीष टोप्पो(15) व अनुप टोप्पो(26) शामिल हैं। सभी आपस में पिता-पुत्र और भतीजा हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों खेत में सिंचाई कर रहे थे। इसके लिए विलियर्स पंप को 20 फीट गहरे कुएं के अंदर डाला गया था। हालांकि कुएं में पानी मात्र 5 फीट ही था। सिंचाई के दौरान जब कुएं का पानी खत्म हो गया तो पंप को बाहर निकालने के लिए पहले बेटा आशीष टोप्पो कुएं में उतरा। इस दौरान वह कुएं में गिर गये। आशीष को निकालने उसके पिता कुएं में गए तो वह भी वहीं गिर गए। इस बीच दोनों को बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरा भतीजा अनुप टोप्पो भी गैस की चपेट में आ गया। जब वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने कुएं में झंाका तो तीनों को बेहोश देखा। धीरे-धीरे काफी संख्या में वहां पर लोग जुट गये। जहरीली गैस कुएं के तली में होने के कारण ग्रामीणों ने कुएं के आधे हिस्से तक लटककर रस्सी के सहारे तीनों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
लातेहार के बालूमाथ में जहरीली गैस हादसा, कुआं से पंप निकालने के दौरान तीन की मौत,एक
RELATED ARTICLES