Friday 19th of December 2025 01:22:17 PM
HomeBreaking Newsरातू में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप

रातू में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप

एक हफ्ते के अंदर तीन गैंगरेप से दहशत में राजधानी के वाशिंदे

ओरमांझी में गैंगरेप के बाद हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं कि राजधानी रांची में एक और गैंगरेप की वारदात सामने आ गई । ताजा मामला रातू थानाक्षेत्र का है । 13 साल की एक बच्ची को दो लोग उठाकर ले गए, रात बर उसका रेप किया और पिर सुबह उस बच्ची के घर के सामने फेंक कर फरार हो गए ।

लड़की के परिजनों को जब सुबह बच्ची मिली तो उसकी हालत कराब थी . परिवाववाले आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे । बच्ची के मां-बाप ने थाने में सूचना दी है। खबर लिखे जाने तक दोनों आरोपी फरार हैं।

झारखंड भर में लगातार रेप की वारदातों से उठ रहे सवाल

परिजनों ने बताया कि लड़की घर से सामान लेने बाहर निकली थी । जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो परिवाव वालों ने पुलिस को खबर की। रात भर पुलिस बच्ची की तलाश करती रही। सुबह 13 साल की बच्ची अर्ध-बेहोशी की हालत में घर के सामने मिली। पीड़िता ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है।

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस पीड़िता का कॉल डिटेल खंगाल रही है। लड़की के अपहरण से पहले वह लंबे समय तक किसी से बात कर रही थी। ऐसे में इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि लड़की किससे बात कर रही थी। कहीं उसी ने तो इसका अपहरण नहीं किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments