कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा उन पर लगाए गए भाई-भतीजावाद के आरोप का खंडन किया है। राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा-‘मेरे व्यक्तिगत कर्मचारियों के तौर पर जिन ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) की नियुक्तियां की गई हैं, उनमें से कोई भी मेरे परिवार का करीबी नहीं है। वे तीन भिन्न राज्यों से हैं और चार भिन्न जातियों से ताल्लुक रखते हैं।उनमें से चार मेरी जाति से भी नहीं हैं और न ही मेरे राज्य से हैं।
गौरतलब है कि नदिया जिले की कृष्णानगर सीट से तृणमूल सांसद ने दावा किया है कि राज्यपाल ने अपने परिवार के छह सदस्यों व करीबी रिश्तेदारों की ओएसडी पद पर नियुक्ति की है। महुआ ने उन लोगों के नाम भी बताए हैं, साथ ही उनके राज्यपाल के साथ संबंध का भी उल्लेख किया है।