राजस्थान के बालोतरा में कार और एसयूवी की भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल
बालोतरा: राजस्थान के बालोतरा जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बालोतरा एसपी हरीशंकर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
एसपी हरीशंकर ने बताया कि यह हादसा सिंधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर हुआ, जहां एक कार और एसयूवी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिंदरी से लौटते समय हुआ हादसा
एसपी ने बताया कि पायला निवासी अशोक कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सिंधरी से सामान लेकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की टक्कर गुजरात से आ रही एसयूवी से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अशोक कुमार सोनी, उनके बेटे, बहू और दो पोते-पोतियों की मौत हो गई, जबकि 8 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
13 लोग थे दोनों गाड़ियों में
एसपी हरीशंकर ने बताया कि हादसे के समय दोनों वाहनों में कुल 13 लोग सवार थे। इस भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए।
घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिंधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया। इसी दौरान जोधपुर में इलाज के दौरान एक घायल महिला ने दम तोड़ दिया।