रांची । सरकार द्वारा जारी किया गया गाइडलाइंस के विरोध में रांची जिला युवा छठ पूजा समिति ने हस्ताक्षर अभियान चलाया और मांग की सरकार जल्द से जल्द गाइड लाइन में संशोधन करें और छठ घाट मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साफ सफाई व्यवस्था के साथ छठ कराने की अनुमति दें ।
अध्यक्ष सूरजभान सिंह सूरज ने कहा कि जो किराए के मकान में एक कमरे के घर में रहता है उनके लिए घरों में छठ करना बहुत ही मुश्किल है और यह सीधे-सीधे हिंदुओं के आस्था पर चोट पहुंचाती है इसलिए सरकार इसमें संशोधन करे।
वहीं राँची जिला छठ पूजा समिति के मुख्य सलाहकार रजनीश पांडे ने कहा हेमंत सरकार धार्मिक आधार पर भेदभाव करती है। जारी गाइडलाइन पर राज्य सरकार को संसोधन करना ही होगा।करो हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से विक्रम सिंह सोनू, शशांक राज, निशांत यादव, सुमित सिंह, रजनीश पांडे, मंटू मेहता, नवीन कुमार, अविनाश गिरी दीपक, मनी, रवि, आलोक, श्याम, रोशन मौजूद रहे।
रांची जिला युवा छठ पूजा समिति ने किया गाइडलाइंस का विरोध
RELATED ARTICLES