Sunday 14th of December 2025 04:22:38 PM
HomeBreaking Newsरंगारंग कार्यक्रम एवं झंडोतोलन के साथ सिल्ली में प्रतिभा दर्शन महोत्सव प्रारंभ

रंगारंग कार्यक्रम एवं झंडोतोलन के साथ सिल्ली में प्रतिभा दर्शन महोत्सव प्रारंभ

कबूतर एवं बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक सुदेश कुमार महतो एवं अन्य अतिथि।

सिल्लीः- सिल्ली खेलगांव लगाम मैदान में प्रतिभा दर्शन महोत्सव का शुभारंभ किया गया सिल्ली विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने झंडोतोलन किया। तत्पश्चात् प्रतिभा महोत्सव का विधायक सुदेश कुमार महतो, अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह, मुरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार एवं अन्य अतिथियो ने कबुतर एवं बैलुन उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इससे पूर्व खेल ध्वज का ध्वजारोहण एवं मशाल जलाया गया।

विधायक सुदेश कुमार महतो ने प्रतिभा दर्शन महोत्सव में हिस्सा ले रे खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। वही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उद्घाटन के पश्चात कई खेल का कार्यक्रम आयोजित किए गए। महिला फुटबॉल का उद्घाटन अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।क्रिकेट प्रतियोगिता में शुकुमार एलेवन जारगो बनाम लगाम इलेवन के बीच खेला गया जिसमें सुकुमार इलेवन ने 28 रनों से जीत दर्ज की वहीं सिल्ली एलेवन बनाम आजसु लेवन झालदा के बीच खेला गया जिसमें आजसु एलेवन झालदा ने 42 रनों से जीत हासिल की है फाइनल में आजसु एलेवन झालदा सुकुमार इलेवन के बीच खेला गया जिसमें आंजसू 11 झालदा 39 रनों से जीत दर्ज की।

खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त करते सुदेश कुमार महतो एवं अन्य अतिथि

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आरआरसी बॉयज मुरी बनाम बोकारो के बीच खेला गया इसे बोकारो की टीम ने दो गोल से जीत दर्ज किया वही कथारा बनाम जयपुर के बीच खेला गया कथारा कि टीम ने 2 गोल से जीत दर्ज की फाइनल में बोकारो बनाम सिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें बोकारो से धनबाद के बीच खेला गया जिसमें कथारा की टीम विजय रहा। महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में रेशमी एलेवन बनाम जयपुर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें जयपुर एक गोल से विजय रही। इसके अलावा वूशु के भी कई खेल आयोजित किए गए। महोत्सव का समापन रविवार को किया जाएगा।

मौके पर केन्द्रीय सचिव सुनील कुमार सिंह, सुशील महतो, जयपाल सिंह, जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू,वीणा देवी,पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो,संजय सिर्द्धत,विकास महतो उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments