Sunday 22nd of December 2024 11:06:39 AM
HomeLatest Newsयूरिया मिलने की सूचना पर उमड़ा हुजूम, रांची

यूरिया मिलने की सूचना पर उमड़ा हुजूम, रांची

उज्ज्वल दुनिया /मांडर :  थानाक्षेत्र के मांडर बाजारटांड़ में यूरिया की मारामारी को लेकर शनिवार को लगभग आधे घण्टे तक रांची-डाल्टनगंज मुख्य पथ जाम रहा। यूरिया मिलने की सूचना के बाद वहाँ इतना भीड जमा हो गया की सड़क पर जाम की स्थिति बन गई । मांडर पुलिस को जैसे ही मुख्य पथ के जाम होने की जानकारी मिली, तब पुलिस ने यहां पहुंचकर एनएच पर आवागमन सुचारू रूप से चलाया। इसके बाद वहां पुलिस की उपस्थिति मे यूरिया बांटा गया । मिली जानकारी के अनुसार बाजारटांड़ मांडर स्थित किसान सेवा केंद्र में शनिवार को यूरिया मिलने की जैसे ही लोगों को सूचना मिली प्रखंड के कोने-कोने से लोग यहां जमा हो गए। दिन के लगभग बारहे बजे दुकान के बाहर लोगों की इतनी भीड़ जमा हो गयी कि मुख्य पथ ही जाम हो गया। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस वहां पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। 

एक आधार पर एक बोरी यूरिया बनी भीड़ की वजह : 

किसानों को एक आधार कार्ड पर एक ही बोरा यूरिया दिया जा रहा है। एक बोरा यूरिया महज सत्तर से अस्सी डिशमील जगह के लिए काफी होता है। ऐसे में जिन किसानों ने अधिक जमीन पर धान लगाई है उनके सामने अपने आदमियों को अलग-अलग आधार कार्ड लेकर जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। और यही वजह है कि किसी भी केंद्र में यूरिया मिलने की सूचना मात्र से ही लोगों की भीड़ उमड़ जा रही है।चान्हो मांडर मे इनदिनो यूरिया को लेकर खाद दुकान मे काफी भीड उमड रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments