Sunday 22nd of December 2024 09:17:37 PM
HomeBlogयुजवेन्द्र चहल का बड़ा खुलासा, इस गेंदबाज के वीडियो देखकर सीखी लेग...

युजवेन्द्र चहल का बड़ा खुलासा, इस गेंदबाज के वीडियो देखकर सीखी लेग स्पिन

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में टेस्ट मैच खेल रही है। वहीं भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल शेन वार्न की वीडियो देखकर अपनी गेंदबाजी में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। चहल वनडे और टी20 सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे लेकिन टेस्ट मैच में उन्हें मौका नहीं मिला।

BCCI ने CA को लिखा लेटर, क्वारंटाइन नियमों में छूट की मांग

युजवेन्द्र चहल ने फ्रंटरो से एक्सक्लूसिव क्लास में बातचीत के दौरान बताया, ‘मैंने शेन वार्न सर के वीडियो देखना शुरू किया तब मुझे पता चला कि लेग स्पिन आखिर है क्या। वह मेरे आदर्श हैं और मैं उनके जैसा ही गेंदबाजी करना चाहता हूं।’ चहल ने कहा, ‘उनका नाम हर एक अखबार में छाया रहता था। मुझे काफी पसंद था जिस तरह वह बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसाते थे। एक क्लास में उन्होंने बताया था कि गेंद पर पकड़ कैसे बनाते हैं फिर मैं उनके सभी वीडियो देखा।’

लगातार हो रही तीखी आलोचनाओं पर क्या बोले मिसबाह उल हक

समाचार एजेंसी एएनाई को चहल ने बताया, ‘मैंने न्यूजीलैंड दौरे पर जिस तरह से माॅर्टिन गपटिल को आउट किया वह मेरी ड्रीम गेंद थी। फिर मुझे अहसास हुआ कि लेग स्पिन करके बल्लेबाज को फंसाया जा सकता है। बल्लेबाज को लेग स्पिन खेलने में दिक्कत होती है।’

जानिए किस तारीख को हो सकती है IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

चहल अभी कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे। शादी से जुड़ी ढेर सारी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। युजवेन्द्र चहल भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजी की एक अहम कड़ी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments