Friday 22nd of November 2024 04:42:46 PM
HomeBreaking Newsम्यांमार में सैनिक शासन के खिलाफ जनता में विद्रोह, विद्रोहियों को देखते...

म्यांमार में सैनिक शासन के खिलाफ जनता में विद्रोह, विद्रोहियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

म्यांमार में सेना द्वारा तख्तापलट के विरोध में प्रदर्शन

म्यांमार मे विद्रोह हो गया है। तख्तापलट के खिलाफ जनता ने बगावत कर दी है। जनता को कुचलने की कोशिश सैन्य तानाशाह कर रहा है । प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश सैन्य शासन ने जारी कर दिया है। इसके बावजूद लाखों लोग सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं । कई शहरों से फायरिंग की आवाजें आ रही हैं । कुछ जगहों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है ।

सूकी की पार्टी मुख्यालय को सेना ने तहस-नहस किया

सूकी की पार्टी के मुख्यालय को सेना ने तहस-नहस कर दिया। न्यूज़ीलैंड ने सैन्य तख्तापलट के विरोध में म्यांमार से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं । बीसीसी बर्मी सेवा के मुताबिक़ विरोध प्रदशनों के दौरान कम से कम दो सौ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है । कई शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है । सेना ने यांगून और मांडले शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है और पांच से अधिक लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पानी की बौछार का सामना करते लोग

बौद्ध भिक्षु भी तख्तापलट के खिलाफ

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। इसमें अब नर्स और बौद्ध भिक्षु भी कूद गए हैं। इससे घबराई नई सैन्य सरकार ने इस आंदोलन को कुचलने की धमकी दी है। वहीं अमेरिका ने सैन्य सरकार से सूकी को रिहा करने और लोकतांत्रिक सरकार के गठन के लिए रास्ता साफ करने को कहा है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments