म्यांमार के जो सैनिक अधिकारी वहां सैन्य तख्तापलट में शामिल हैं उनके तमाम बिजनस, उनके बैंक खाते, उनके परिवार और रिश्तेदारों के तमाम कारोबार और बैंक खातों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है । और हमने इस बैन के लिए आदेश (executive order) जारी कर दिया है । इस बात की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने की । उन्होंने कहा कि आज इसी वक्त से अमेरिका और उसके मित्र देश म्यांमार के सैन्य शासकों से तमाम आर्थिक और कूटनीतिक संबंध खत्म करते हैं और ये प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक वहां के लोकतांत्रिक नेताओं को रिहा नहीं किया जाता ।
सेना की गोली से छात्रा की मौत के बाद प्रदर्शन तेज
इस बीच न्यूज एजेंसी रायटर्स ने खबर दी है कि नेपिता मेेें प्रदर्शन मेें शामिल 19 वर्ष की छात्रा म्या थ्व्वाटे थ्ववाटे खाइंग ( Mya Thwate Thwate Khaing) की की मौत सेना की गोली से हो गई । उसके सिर मेेें पीछे से तब गोली मारी गई जब वो अपने पिता के साथ ग्रॉसरी स्टोर से लौट रही थी । छात्रा की मौत की खबर के बाद पूरे देेश मेेें विरोध प्रदर्शन तेेज हो गए ।
सेना ने अस्पतालों पर कब्जा जमाया
सेना ने उन अस्पतालों पर कब्जा जमा लिया है जिनमें प्रदर्शनकारियों का इलाज चल रहा था । सेना केशविरोध में म्यांमार की लोकल पुलिस भी प्रदर्शनकारियों के साथ जा मिली है ।सुरक्षा बलों द्वारा अपदस्थ नेता आंग सान सू की राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय पर छापा भी मारा गया।