Sunday 8th of September 2024 12:15:53 AM
HomeNationalमानसून सत्र के दौरान सदस्य पूछ सकेंगे लिखित सवाल

मानसून सत्र के दौरान सदस्य पूछ सकेंगे लिखित सवाल

नई दिल्ली (हि.स.)। संसद के मानसून सत्र में प्रश्नकाल न कराए जाने को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर सरकार ने बीच का रास्ता अख्तियार किया है। अब सत्र के दौरान सांसद लिखित में सवाल पूछ सकेंगे, जिसका जवाब में लिखित में ही मिलेगा। 

गुरुवार को संसद सत्र से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि सांसदों को ये बताया जाता है कि इस बार राज्य सभा में प्रश्नकाल नहीं होगा। ऐसे में सभी सदस्य अपने सवाल पहले दे सकते हैं जिनका लिखित जवाब मिलेगा। 

इससे पूर्व, गत बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि सरकार सदन में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति व लोकसभा अध्यक्ष से सत्र के दौरान प्रश्नकाल की कार्यवाही आधे घण्टे के लिए शामिल करने का आग्रह किया गया है, अब फैसला उनको लेना है। सरकार की इस पहल के बाद आज यह नोटिफिकेशन जारी किया गया। यह तय किया गया कि सदस्य लिखित रूप में सवाल पूछ सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की समस्या के बीच आगामी 14 सितम्बर से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होना है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments