राज्य : ममता सरकार ने कोविड-19 को लेकर जारी समस्त स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के मुताबिक गंगासागर मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय की अगुआई में महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में दक्षिण 24 परगना जिले के तमाम आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में गंगासागर मेले की तैयारियों से संबंधित समस्त पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने मूड़ी गंगा नदी की ड्रेजिंग का काम जल्द से जल्द शुरू करने को कहा है। लॉट नंबर आठ से कचूबेरिया तक चैनल नंबर एक व तीन में 15 दिसंबर व चेमागुड़ी से बेनुवन तक 30 दिसंबर के अंदर ड्रेजिंग का काम पूरा करने को कहा गया है।
गौरतलब है कि ड्रेजिंग नहीं होने से मूड़ी गंगा की गहराई हर साल कम हो जाती है, जिसके कारण भाटे के समय बड़े स्टीमर का आवागमन बंद करना पड़ता है। इस कारण जेटियों पर गंगासागर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। राज्य सरकार इस बार इस तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहत। ड्रेजिंग का काम पूरा हो जाने पर लगातार स्टीमरों का आवागमन होता रहेगा। इससे जेटियों पर भीड़ जमा नहीं हो पाएगी। इसी तरह हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर र देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है। स्टेशनों पर आरएटी व आरटी/पीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी। सरकार की तरफ से सेफ होम, क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड को तैयार रखा जाएगा।