हर रोज मजदूरी करने वाले एक बाप ने अपनी 12 साल की बेटी को सिर्फ इसलिए बेच दिया ताकि उसकी 16 साल की बड़ी बहन का ईलाज हो सके । ये दिल दहला देने वाली घटना आंध्रप्रदेश के नेल्लूर शहर की है । बच्ची को खरीदने वाले का नाम चिन्ना सुब्बैया (Chinna Subbaiah) है ।
10 हजार रुपये की खातिर बेटी का सौदा किया
बताया जा रहा है कि Kottur के रहने वाले एक दंपत्ति से 10,000 रुपये में सौदा किया । ये दंपत्ति कभी चिन्ना सुब्बैया (Chinna Subbaiah) के पड़ोस में रहते थे। चिन्ना सुब्बैया उस परिवार की स्थिति को जानता था । बच्ची के बाप चिन्ना सुब्बैया (Chinna Subbaiah) से पहले 25000 रुपये की डिमांड रखी, अंत में सौदा 10 हजार रुपए पर तय हुआ । चिन्ना ने अगले ही दिन उस बच्ची से शादी कर ली ।
बच्ची की चीख और रोने की आवाज सुुुुन सरपंच ने पुलिस को खबर दी
बच्ची से शादी कर चिन्ना सुब्बैया (46 वर्ष) उसे घर लेकर आया । रात में बच्ची की चीख और रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी जाग गए । सरपंच ने पुलिस को खबर की। अगले ही दिन महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने आकर बच्ची को छुड़ा लिया । बच्ची ने बताया कि उनकी मां पहले ही पिता के साथ झगड़े की वजह से घर छोड़कर चली गई है । पिता मां से हमेशा इसलिए लड़ते थे, क्योंकि उन्होंने सिर्फ बेटियां पैदा की थी ।