उज्ज्वल दुनिया/करौली (राजस्थान) । राजस्थान के करौली जिले में राधा गोविन्द मंदिर के 50 वर्षीय पुजारी बाबूलाल वैष्णव को एक भू-माफिया और उसके साथियों ने बृहस्पतिवार (अक्टूबर 08, 2020) को जिन्दा जला दिया। पुजारी को इस घटना के बाद जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ शुक्रवार सुबह ही उनकी मौत हो गई।
भू-माफियाओं ने जिस्म पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
स्थानीय लोगों ने बताया कि सपोटरा तहसील में मंदिर के पुजारी को 6 लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। दरअसल, पुजारी ने भू-माफियाओं को मंदिर की इस जमीन पर अतिक्रमण करने से रोकने का प्रयास किया था, जिसके बदले पुजारी को अपनी जान गँवानी पड़ी ।