Friday 22nd of November 2024 11:53:43 AM
HomeLatest Newsभारत में टेस्ला लेकर आ रही है 18 लाख की हाइब्रिड कार

भारत में टेस्ला लेकर आ रही है 18 लाख की हाइब्रिड कार

नार्वे में कुल गाड़ियों का 50% इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं

टेस्ला की गाड़ियों के साथ भारत में सबसे बड़ी दिक्कत आ रही थी उनकी कीमत और बैट्री बैकअप । कंपनी ने भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने से पहले इस विषय पर काफी रिसर्च किया । अब टेस्ला भारतीय मध्यम वर्ग के लिए 25000 डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) की एक सस्ती कार लेकर आ रही है । Tesla Rumard कार की कीमत टेस्ला के “S-type” मॉडल से भी कम होगी ।

टेस्ला रूमर्ड और हुंडई के बीच मुकाबला

कंपनी की इस रूमर्ड कार को 25,00 डॉलर्स यानी तकरीबन 18 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। अगर भारत में ये कार लॉन्च होती है तो ये मार्केट में पहले से मौजूद MG ZS EV और Hyundai Kona Electric SUV को कड़ी टक्कर दे सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन कारों की कीमत भी टेस्ला की इस रूमर्ड कार के आस-पास ही है। इतना ही नहीं टेस्ला एक इंटरनैशनल ब्रांड बन गया है जिसकी वजह से भारत में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक कारों के लिए मुकाबला पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगा।

टेस्ला रूमर्ड काफी कंफोर्टेबल और फीचर्स से भरपूर है

एक बार चार्ज होने पर 9 घंटे तक राइड

कंपनी ने वैसे तो ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की है, लेकिन अबतक टेस्ला रूमर्ड के बारे में जो जानकारी सामने आई है वो इस तरह है ।

Tesla Rumard

93kWh battery (85 usable)
238 mile EPA range
800-volt charging
0-60mph in 3.3s
Starts at $25,900

Denmark की सड़कों पर दौड़ती ये सभी कारें इलेक्ट्रिक हैं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments