Saturday 27th of December 2025 09:21:19 AM
HomeNationalभारत ने किया 60 करोड़ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पार

भारत ने किया 60 करोड़ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पार

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में तेजी से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन किया जा रहा है। शुरू में देश में धीमी गति से टीके लगे थे लेकिन अब काफी तेजी से टीके लगाए जा रहे हैं। अगर हम पिछले दिनों की बात करें तो केवल 19 दिनों में 10 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इस बात को देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके बताया। उन्होंने ट्वीट में बताया कि सबका स्वास्थ्य, सबकी सुरक्षा के मंत्र के साथ देश कोविड टीकाकरण में आगे बढ़ रहा है। भारत को पहले 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन, 20 करोड़ में 45 दिन, 30 करोड़ में 29 दिन, 40 करोड़ में 24 दिन, 50 करोड़ में 20 दिन और अब 60 करोड़ टीकाकरण पूर्ण करने में सिर्फ 19 दिन लगे। माना जा रहा है कि जिस तेज गति से टीकाकरण होगा, उससे कोरोना की तीसरी लहर की संभावना कम होगी।

Mansukh Mandaviya

@mansukhmandviya

 

3h

सबका स्वास्थ्य, सबकी सुरक्षा के मंत्र के साथ देश #COVID19 टीकाकरण में आगे बढ़ रहा है। भारत को पहले : 10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन 20 करोड़ में 45 दिन 30 करोड़ में 29 दिन 40 करोड़ में 24 दिन 50 करोड़ में 20 दिन और अब 60 करोड़ टीकाकरण पूर्ण करने में सिर्फ 19 दिन लगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments