Sunday 19th of October 2025 04:27:00 PM
HomeLatest Newsभाजपा सांसद ने अमित शाह को पत्र लिखकर सीएए को जल्द लागू...

भाजपा सांसद ने अमित शाह को पत्र लिखकर सीएए को जल्द लागू करने की मांग की

कोलकाता । बंगाल से भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद शांतनु ठाकुर ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू करने की मांग की है। ठाकुर उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव सीट से सांसद हैं और वे मतुआ संप्रदाय से आते हैं।

केंद्र सरकार ने पिछले साल सीएए कानून पारित किया था। इस कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान सहित अन्य देशों में अत्याचार का शिकार होकर भारत में आकर बरसों से शरणार्थी के रूप में रहे गैर अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करना है। इसमें मतुआ संप्रदाय भी है जो कई दशक पहले बांग्लादेश से बंगाल में आए थे। बंगाल में इनकी आबादी लाखों में है और राज्य के दर्जनों विधानसभा क्षेत्रों में इनका प्रभाव है। ऐसे में चुनाव से पहले भाजपा सांसद ने अब गृह मंत्री को पत्र लिखकर इस कानून को लागू करने की मांग की है। शांतनु ठाकुर ने बुधवार को कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीएए को जल्द लागू करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments