उज्ज्वल दुनिया \रांची । शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि बीजेपी झारखंड की अगर हिमायती रही है, तो वह अपनी पार्टी की किसी नेता- सपूत का नाम बताए, जिसने झारखंड आंदोलन में जान गंवाई हो.
जबकि झामुमो में पंचायत स्तर पर शहीद और क्रांतिवीर सपूत मिल जाएंगे, जिन्होंने अलग झारखण्ड राज्य के आंदोलन में अपनी जान गंवाई है.
धनबाद स्थित पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज के नाम बदलने को लेकर उपजे राजनीतिक विवाद के बीच जेएमएम के मंत्री ने झारखंड प्रदेश बीजेपी पर सीधा हमला बोला है.
दरअसल पंद्रह अगस्त को मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच का नाम झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो के नाम पर रखने की घोषणा की है.
धनबाद के बीजेपी सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा ने मुख्यमंत्री से इस घोषणा पर पुनर्विचार करने को कहा है. बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने अस्पताल का नाम नहीं बदलने का आग्रह किया है