Monday 17th of November 2025 06:45:26 AM
HomeNational भाजपा ने यूपी, पंजाब समेत अन्य राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए

 भाजपा ने यूपी, पंजाब समेत अन्य राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए

नई दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी की घोषणा की, जहां 2022 में चुनाव होने जा रहे हैं। शिक्षा कौशल, विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों का प्रभार दिया गया है, जबकि जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंजाब को देखेंगे।

पंजाब

इसी तरह, पंजाब विधानसभा में 117 सीटों का प्रबंधन करने के लिए हरदीप सिंह पुरी, मीनाक्षी लेखी और विनोद चावड़ा को शेखावत के अंडर नियुक्त किया गया है।

उत्तराखंड

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड का प्रभार दिया गया है और लाकेट चटर्जी, सरदार आरपी सिंह, उन्हें 70 विधानसभा सीटों में कार्य करने में मदद करेंगे।

गोवा

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है।

मणिपुर

वहीं, मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments