गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक नाले से एक महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव के ग्रामीणों ने जब नाले में महिला का औंधे मुंह तैरता देखा तो इसकी सूचना बेंगाबाद थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा सदलबल घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मृतका की लाश को देख उसे अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक महिला की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। बताया जाता है कि नाले में मिली महिला की लाश को देखने पर उसके पूरे शरीर में कंही कोई चोट का निशान नहीं मिला है। मृतक महिला कौन है और उसकी मौत कैसे हुई। इस बात के वास्तविक कारणों का पता नही चल पाया है।
इस बीच यह आशंका जताया जा रहा है कि महिला मिर्गी रोग से ग्रसित होगी और सुबह शौच करने नाले के समीप आयी होगी। उसी दौरान नाले में गिर कर उसकी मौत हो गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहरहाल बेंगाबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर से रहस्य का पर्दा उठ सकता है।