Sunday 5th of January 2025 04:53:42 AM
HomeLatest Newsबांग्लादेश में हिंदू परिवार पर हमले के मुद्दे पर अधीर रंजन ने...

बांग्लादेश में हिंदू परिवार पर हमले के मुद्दे पर अधीर रंजन ने भारत सरकार से की हस्तक्षेप की मांग

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार जल्द से जल्द बांग्लादेश सरकार के सामने इस मुद्दे को रखे और इस प्रकार की घटनाएं रोके जाने का प्रबंध किया जाए।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बांग्लादेश में हिन्दू परिवार के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर सोमवार को ट्वीट कर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को कट्टरपंथी ताकतों द्वारा निशाना बनाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप आगजनी और अन्य हिंसा हमारे सरकार द्वारा उठाए गए स्टैंड की प्रतिशोध के रूप में हुई है। भारतीय सरकार को जल्द से जल्द बांग्लादेश सरकार के साथ इस मुद्दे को उठाना चाहिए ताकि इन घटनाओं को आगे बढ़ने से रोका जा सके।”

उल्लेखनीय है कि फ्रांस के साथ एकजुटता दर्शाने और फेसबुक पर टिप्पणियों को लेकर बांग्‍लादेश में हिंदू परिवारों को कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया है। यहां एक कट्टरपंथी मुस्लिम समूह ने कोमिला जिले में मुरादनगर उपजिला के अंतर्गत आने वाले कोरबनपुर गांव में 10 से ज्यादा हिंदू परिवारों पर हमला किया। जानकारी के मुताबिक हिंदू परिवारों के घर और दुकानों में तोड़फोड़ की गई और बाद में उन्हें आग के हवाले भी किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments