कोलकाता. पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सक्रियता बढ़ती जा रही है. बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की राजधानी के हेस्टिंग्स में पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. नड्डा बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
ममता सरकार पर लगाए आरोप
कोलकाता में कार्यक्रम संबोधित करते हुए नड्डा ने ममता सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि सरकार आंकड़े छिपा रही है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘बंगाल में मानव तस्करी, बलात्कार और महिलाओं पर हुए अपराधों की संख्या सबसे ज्यादा है.’ उन्होंने कहा. ‘ममता दी ने क्राइम ब्यूरो को आंकड़े देने बंद कर दिए हैं. इतना ही नहीं कोविड मामलों की संख्या देने से भी इनकार कर दिया है.’ नड्डा ने आरोप लगाया, ‘उनकी सरकार राजनीतिक हितों के लिए लोगों को मुख्यधारा के मामलों से दूर रख रही है.’ उन्होंने दावा किया है कि राज्य में हम 200 सीटें जीतेंगे. वहीं, उन्होंने कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार के मामले बढ़े हैं.