कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मानसून ने शुक्रवार को दस्तक दे दी. अलीपुर स्थित मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मानसून के साथ कई जिलों में मध्यम तो कई अन्य जिलों मालदा, पूर्व व पश्चिम मेदनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ भारी बारिश हुई. अगले 72 घंटों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से यहां हवाएं चल सकती हैं.
कोलकाता महानगर में अगले 48 घंटों में 50 मिमी बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश धीमी हो जायेगी. बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. बंगाल से ज्यादा ओड़िशा में निम्न दबाव का असर रहेगा. मौसम विभाग ने 11 से 14 जून तक दक्षिण बंगाल में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताया है.