कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। दूसरे दिन कोविड-19 के 20,000 से ज्यादा नए मामले आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के फिर रिकॉर्ड 20,377 नए मामले आए और 135 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में यह अब तक राज्य में सर्वाधिक नए मामले हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 10,53,117 हो गई है। इनमें 9,11,705 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 135 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 12,728 हो गई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी राज्य में कोविड-19 के रिकार्ड 20,377 नए मामले आए थे और रिकॉर्ड 132 लोगों की मौत हुई थी।