कोलकाता। गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को बांकुड़ा में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन राजनीतिक पंडितों और विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा, जो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनके दावे की हंसी उड़ा रहे थे। गृहमंत्री अमित शाह ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में अगर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बनाई हुई कार्ययोजना पर निष्ठा के साथ काम किया तो भाजपा दो सौ से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। गृहमंत्री अमित शाह ने बांकुड़ा के रविंद्र भवन में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा, “लोग हंसते थे जब मैंने कहा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा बंगाल में 20-22 सीट जीतेगी..और हम लगभग उस लक्ष्य के आसपास आ गए। चार से पांच सीटें हम दो से पांच हजार वोटों के अंतर से हारे। वरना 22 सीटों का लक्ष्य तो आपने प्राप्त ही किया था।”
गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “आज भी मैं यहां से कह कर जाता हूं कि अब बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है। जिसको हंसना है वो हंसे..हमको निष्ठा से काम करना है।