Thursday 23rd of October 2025 03:33:09 PM
HomeBreaking Newsप्रशांत किशोर के मकान पर चला नीतीश सरकार का बुलडोजर

प्रशांत किशोर के मकान पर चला नीतीश सरकार का बुलडोजर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (फाइल)

बिहार के बक्सर स्थित प्रशांत किशोर के मकान का एक हिस्सा सरकारी बुलडोजर से ढाह दिया गया है । कई लोग इसे नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच बढ़ती दूरियों से जोड़ कर देख रहे हैं । प्रशांत किशोर फिलहाल ममता बनर्जी की जीत के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं ।

शुक्रवार को अहिरौली के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-84 के किनारे बने प्रशांत किशोर के मकान पर जैसे ही प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हुआ आसपास के लोग कौतूहल वश वहां पहुँच गए । चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। बुलडोजर के द्वारा तकरीबन 10 मिनट के अंदर उनके मकान की बाउंड्री तथा दरवाजा भी उखाड़ दिया गया। मजे की बात तो यह थी कि इस दौरान इसका किसी ने विरोध भी नहीं किया।

दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग-84 के चौड़ीकरण के दौरान अधिग्रहित भूमि को खाली कराए जाने के लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में प्रशांत किशोर के पुश्तैनी मकान की बाउंड्री को तोड़ा गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान उनके पिता स्वर्गीय डॉ. श्रीकांत पांडेय के द्वारा बनाया गया था। हालांकि बताया गया है कि अब यहां प्रशांत किशोर नहीं रहते हैं।


प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार एनएच-84 के चौड़ीकरण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहित की गई प्रशांत किशोर के पुश्तैनी मकान के इस भूमि का मुआवजा भी अब तक उन्होंने नहीं लिया है। बहरहाल समूचा घटनाक्रम आज आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments