Friday 18th of October 2024 03:31:45 PM
HomeNationalप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी –सी 49 के सफल लॉन्च पर ईसरो...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी –सी 49 के सफल लॉन्च पर ईसरो को दी बधाई

नई दिल्ली । अंतरिक्ष की दुनिया में इसरो ने शनिवार को एक और इतिहास रचते हुए प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी49 को 10 उपग्रहों के साथ लांच किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन के सफल परीक्षण पर इसरो और उनकी टीम को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, पीएसएलवी-सी49, ईओएस-01 मिशन के सफल परीक्षण के लिए इसरो और उनकी टीम को बधाई। कोरोना काल में हमारे वैज्ञानिकों ने मेहनत से डेडलाइन का पालन किया और तय समय में पीएसएलवी को लॉन्च कर दिखाया है।
इसरो के अनुसार भारत का ईओएस-01 (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट), लिथुआनिया का एक प्रौद्योगिकी डेमन्स्ट्रेटर, लक्समबर्ग के चार मैरीटाइम एप्लीकेशन सैटेलाइट और अमेरिका के चार लेमुर मल्टी मिशन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट को लॉन्च किया गया। सभी उपग्रहों को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुक्रवार दोपहर शुरू हुआ और दोपहर 3.12 बजे सभी सैटेलाइट्स को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेश सेंटर से लॉन्च कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments