वाराणसी। लंबे अरसे बाद प्रधानमंत्री आज सोमवार की दोपहर वाराणसी को देंगे योजनाओं की सौगात तो वहीं देव दीपावली पर भी वह शामिल होंगे और काशी के दिव्य और भव्य आयोजन का भी वह हिस्सा बनेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देव दीपावली पर बनारस आगमन के पीछे गहरा उद्देश्य छिपा है। कोविड-19 संक्रमण काल में काशी से विश्व को बड़ा संदेश देने की मंशा है। महामारी के बीच उत्सव को कैसे मनाया जा सकता है, पूरा आयोजन इस उद्देश्य में सिमट गया है।