Thursday 25th of December 2025 01:05:46 PM
HomeBreaking Newsपेट्रोल

पेट्रोल

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

भारत भविष्य में पेट्रोल और डीजल के आयात कम करने की रणनीति पर काम कर रहा है । हम अपने देश में ही वैकल्पिक ऊर्जा के नये श्रोत विकसित करने में जुटे हैं । इस साल इलेक्ट्रिक दोपहिया और चार पहिया वाहन सेग्मेंट में क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है । यह दौर पेट्रोल-डीजल के लिए रोने का नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक और सोलर गाड़ियों की ओर देखने का है । ये बातें केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही ।

15 मिनट में फुल चार्ज होकर 300 किलोमीटर तक चलने वाली कारें

नितिन गडकरी ने कहा कि अगले एक से दो महीने में ऐसी कारें आ रही हैं जो 15 मिनट में फुल चार्ज होकर 300 किलोमीटर तक चलेंगी । इसके अलावा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेग्मेंट में क्रांतिकारी बदलाव आने वाला है । इलेक्ट्रिक वाहन की ज्यादा कीमतों पर पूछे गए सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा कि आप 10 लाख की गाड़ी खरीदकर हर महीने पेट्रोल-डीजल भरवाना पसंद करोगे या एक बार में 15 लाख की गाड़ी खरीदकर निश्चिंत जीवन जीना चाहोगे?

भारत में ही बन रही हैं 81 फीसदी लीथियम-आयन बैटरीज

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में पहले से ही 81 फीसदी लीथियम-आयन बैटरीज बन रही है । इसके साथ ही हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स को भी विकसित करने का प्रयास सरकार कर रही है । ऐसे में हमारा मानना है कि अब ईंधन के नए विकल्प का सही समय आ गया है । लीथियम आयन बैटरी के क्षेत्र में अभी चीन जैसे देशों का दबदबा है लेकिन भारत सरकार भी ईंधन के विकल्प को लेकर तेजी से काम कर रही है और इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाना चाहती है ।

सभी बड़ी ऑटो सेक्टर की कंपनियां इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में

नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में मौजूद लगभग सभी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में उतर चुकी हैं । आप अगले-तीन से चार सालों में देखेंगे कि सड़कों पर लगभग आधी गाड़ियां इलेक्ट्रिक होंगी । खासकर दोपहिया और चार पहिया वाहन सेग्मेंट में रिसर्च पर काफी काम हो रहा है और इस दो सेग्मेंट में कंपटिशन बढ़ने वाला है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments