क्या किसी देश को अंधेरे में जाने की बात आपने सुनी है? क्या आज के जमाने में एक साथ पूरे देश की बिजली कट सकती है ? लेकिन पाकिस्तान में शनिवार रात को ये सब हुआ…एक साथ पूरे देश में अंधेरा छा गया…
तकनीकी खराबी की वजह से रात करीब 11.41 बजे कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत पूरा पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया । बता दें कि पूरे पाकिस्तान में ब्लैक आउट होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले जनवरी 2015 में भी ऐसे ही तकनीकी खराबी की वजह से पूरे देश की बिजली गुल हो गई थी ।
अचानक आधी रात को अंधेरा छाने के बाद पूरे पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई…लोगों के बीच अफवाहों को बाजार गर्म हो गया…किसी ने कहा कि सऊदी, अफगानिस्तान और भारत नें हमला कर दिया है, तो किसी ने इसे राष्ट्रीय शोक के साथ जोड़ दिया…पाकिस्तान के ऊर्जा मेंत्री को लोगों से संयम बरतने की अपील करनी पड़ी…
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- भारत से बाद में लड़ लेना, पहले अंधेरे से लड़ो…एक दूसरे यूजर ने इसे पाकिस्तान का “Dark Age” बताया…एक यूजर ने लिखा कि नुसरा बीवी को अंधेरे बुर्के में रहने की आदत है, इसलिए उन्होने जादू-टोने से पूरे मुल्क में अंधेरा फैला दिया…