चंदवारा :- पुलिस केंद्र चंदवारा में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई पुलिस पदाधिकारीयो व जवानो ने रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने रक्तदान करते हुए शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि रक्तदान महादान है,रक्तदान करने से रक्त घटता नहीं है। यह धारणा गलत है कि रक्तदान से रक्त की कमी होती है या कमजोरी होती है। हम जितना रक्त देते हैं हमारे शरीर में उतना रक्त बन जाता है। हम जो रक्तदान करते हैं, उससे किसी की जान बच सकती है। रक्तदान शिविर में पदाधिकारियों व जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर एस डी पी ओ अशोक कुमार,उपाधीक्षक संजीव कुमार,चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह,तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम,मरकच्चो थाना प्रभारी सतीश कुमार पाण्डेय,जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान,मेजर विनाश टुड्डू,सार्जेंट आमोद कुमार अमन,सनी कच्छप,नाजमी नैयर,पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार,मंत्री पंकज सिंह,उपाध्यक्ष नन्दलाल महतो,डॉ सुजीत कुमार राज,डॉ आर के दीपक,ब्लड बैंक के मो जफर,मदन कुमार मेहता,उमाशंकर व पुलिस के जवान मौजूद थे।
पुलिस केंद्र चंदवारा में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।
RELATED ARTICLES