Sunday 8th of September 2024 12:00:59 AM
HomeLatest Newsपुनः आंदोलन शुरू कर, कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति सिंदुवारी के द्वारा सौंपा...

पुनः आंदोलन शुरू कर, कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति सिंदुवारी के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

बड़कागांव–कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति सिंदुवारी बड़कागांव के द्वारा 1 सितंबर दिन मंगलवार स्थान निमिया डैम के समीप धरना प्रदर्शन शुरू किया गया।जिसको लेकर सिंदुवारी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री झारखंड , विधायिका महोदया, प्रमंडलीय आयुक्त ,उपायुक्त हजारीबाग, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर पुलिस अधीक्षक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बड़कागांव, थाना प्रभारी बड़कागांव, थाना प्रभारी डाड़ीकला एवं कार्यकारी निदेशक पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना एनटीपीसी लिमिटेड को ज्ञापन देते हुए कहा है कि एनटीपीसी एवं उसके सहयोगी कंपनियों का कार्य संपूर्ण रूप से बंद कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन को चालू किया जायेगा। उक्त धरना को लेकरकर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति ने कहा कि बीते 1 माह पूर्व धरना प्रदर्शन किया गया था।जिसमें हम सभी ग्रामीणों को 11 सूत्री मांग को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी के द्वारा एक माह के अंदर मांग को पूरा करने हेतु आश्वासन दिया गया था। लेकिन उच्च स्तरीय समिति के द्वारा विनिर्धारित समयावधि में संबंधित मामले का कोई भी निराकरण नहीं हुआ। अंततः ग्रामीणों को दिए गए आश्वासन को पूर्ण ना होता देख ग्रामीणों ने फिर से धरना देने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 1 सितंबर 2020 से धरना प्रदर्शन के लिए हम लोगों को बाध्य होना पड़ा ।इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो ,सचिव प्रमोद कुमार दास ,कोषाध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा, प्रमोद कुमार वर्मा ,सुधीर कुमार पांडे , विक्रम कुमार पांडे, जुगेश्वर भूइया, रियाजुल अंसारी ,आकुब अंसारी, अब्दुल वाहिद, आशीष कुमार मिश्रा, अजय कुमार कुशवाहा, गौतम चौरसिया, भोला भुइयां, अशोक प्रसाद, मोहम्मद मासूक अंसारी, एवं अन्य सदस्यगण थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments