Friday 26th of December 2025 06:26:46 AM
HomeBreaking Newsपांच दिन से लापता चालक का शव मिला, परिजनों में मातम

पांच दिन से लापता चालक का शव मिला, परिजनों में मातम

पानी में बरामद हुआ हाइवा चालक प्रदीप का शव

साहिबगंज/प्रतिनिधि

पांच दिन पूर्व जलमार्ग से समदाघाट से मनिहारी जाने के क्रम मे ऐलसीटी पर सवार हाइवा से चालक लापता हो गया था। जिसका शव रविवार के सुबह बिहार के अहमदाबाद क्षेत्र के गोलाघाट के पास पानी से पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी रहे कि 16फरवरी 2021 के देर शाम साहिबगंज सकरीगली के समदाघाट से एलसीटी ट्रकों को लेकर मनिहारी के लिए प्रस्थान किया था। जब एलसीटी मनिहारी पहुंचने को हुई तो चालक अपने अपने वाहन को निकालने की तैयारी मे जुट गए। लेकिन हाइवा चालक प्रदीप महलदार अपने वाहन मे नहीं दिखा

परिजनों ने लगाया था अपहरण का आरोप

लोगों ने प्रदीप के लापता हो जाने की सूचना परिजनों को दी। जहां प्रदीप के परिजनों ने घाट संचालक अंकुश राज हंस, जयप्रकाश यादव उर्फ मुंगेरीलाल, संजय यादव, सुरेश यादव एवं रोहित कुमार के खिलाफ अपहरण कर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत जिला उपायुक्त एवं जिला पुलिस अधीक्षक साहिबगंज को दी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

पांच दिन के बाद प्रदीप के शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों मे मातम पसर गया है। उसके बाद भी परिजन शव की शिनाख्त के लिए तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस भी सदलबल शव को अपने कब्जे में लेने के लिए गोलाघाट को पहुंचे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments