Thursday 30th of October 2025 06:19:28 PM
HomeBreaking Newsनाबालिग हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई युवती की हत्या, दो...

नाबालिग हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई युवती की हत्या, दो गिरफ्तार

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया)ः हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई एक नाबालिग की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने आज पत्रकारों को बताया कि इस नाबालिग की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। श्री कुमार के अनुसार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुसवा टोला निवासी राजेन्द्र यादव की बेटी धंती कुमारी का प्रेम प्रसंग एक युवक के साथ चल रहा था। कुछ दिनों के बाद वह युवक बाहर चला गया और इस बीच धंती का संबंध उस युवक के एक दोस्त के साथ गहराने लगा। कुछ समय बाद धंती गर्भवती हो गई और उसने अपने प्रेमी से गर्भपात कराने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की और शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके प्रेमी ओमप्रकाश सिंह ने धंती को एक सुनसान स्थान पर बुलाया और अपनी एक मित्र नीरज कुमार सिंह उर्फ नन्हे के साथ मिलकर चाकू से कई प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कोयल नदी के बड़ेपुर बालूघाट में शव को फेंक दिया। 27 फरवरी को धंती का शव क्षत-विक्षित अवस्था में पाया गया था। कपड़े और चेहरे से उसकी पहचान की जा सकी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीरज कुमार सिंह और ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बराही गांव के रहने वाले हैं। इनके पास से एक मोटरसाइकिल(डीएन 09बी 7425), दो मोबाईल फोन, मृतिका का बाल, खून लगी मिट्टी और खून लगा स्वेटर बरामद किया गया है। छापेमारी दल में हुसैनाबाद के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, हुसैनाबाद के पुलिस निरीक्षक रविशंकर टोप्पो, थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, देवरी ओपी प्रभारी जाॅन संजय सुंडी, हुसैनाबाद महिला थाना प्रभारी फिरदौस नाज, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments