सिलीगुड़ी। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोला।नड्डा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार पश्चिम बंगाल में बांटो और राज करो की नीति पर चल रही है।वहीं बीजेपी सभी के विकास के लिए काम करती है। पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा 10 करोड़ किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की व्यवस्था की गई। ममता सरकार ने बंगाल में इसे लागू नहीं होने दिया, आपको वंचित रखा। अब आपका ज़िम्मा बनता है कि अप्रैल में भाजपा को लाओ, 1 महीने में हम इसे लागू करके देंगे।
जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) में देरी हुई। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। नड्डा उत्तर बंगाल के सोशल ग्रुप से बातचीत कर रहे थे।कोविड महामारी के कारण इसको लागू होने में देरी हुई। पर अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं। अब नागरिकता कानून पर काम शुरू हो गया है और नियम बनाए जा रहे हैं। यह जल्द ही लागू किया जाएगा।