Sunday 8th of September 2024 02:09:20 AM
HomeBreaking Newsदेश के 62 करोड़ किसान पर हो अत्याचार को कांग्रेस सहन नहीं...

देश के 62 करोड़ किसान पर हो अत्याचार को कांग्रेस सहन नहीं कर सकती

उज्ज्वल दुनिया/रांची ।  कृषि बिल के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेसकमिटी के आवाहन पर देशव्यापी आंदोलनात्मक कार्यालय में शामिल होने रांची पहुंचे प्रदेश प्रभारी आर पी एन सिंह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे राजकीय अतिथिशाला मोरहाबादी पहुंचे । वहाँ मौजूद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा  कि वर्तमान की मोदी सरकार ने तीन काले कानूनों के जरिये किसान खेत मजदूर छोटे दुकानदार मंडी मजदूर व छोटे कर्मचारियों की आजीविका पर सीधा हमला बोला है कांग्रेस पार्टी उन 62 करोड़ किसान मजदूर पर हुए इस क्रूर हमले को चुप बैठ कर नहीं देख सकती । उन्होंने कहा कि कलदेशव्यापी आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए वो झारखण्ड आये हैं ।

बंद कमरे में वरिष्ठ नेताओं से मिले आरपीएन सिंह 

स्थानीय राजकीय अतिथिशाला मोरहाबादी में उन्होंने सभी मंत्रियों विधायकों व संगठन के पदाधिकारियों से एक एक कर अलग से बंद कमरे में मुलाकात कीसरकार और संगठन की जानकारी ली सबसे पहले उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उराँव एवं नेता विधायकदल आलमगीर आलम , स्वास्थ मंत्री बन्नागुप्ता कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिलकर विधानसभा सभा चुनाव के दौरान जनता से किये गए वायदों के ऊपर सरकार के स्तर पर अब तक उठाये गए कदमों कीजानकारी ली साथ ही साथ विभागवार कोरोना संक्रमण काल मे जनहित में लिए गए निर्णयों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के अधतन स्थिति की जानकारी ली ।  प्रवासी मज़दूरों के सहायतार्थ चलाये जा रहे योजनाओं , अनाजों का वितरण तथा कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उठाये गए कदमों तथा तैयारियों की जानकारी प्राप्त की ।

इन नेताओं से एक-एक कर मिले आरपीएन सिंह 

उन्होंने विधायक रामचंद्र सिंह प्रदीप यादव भूषण बाड़ा ,दीपिका पांडेय सिंह , बंधु तिर्की , अम्बा प्रसाद ,विकसल कोंगाड़ी , पुर्णीमा नीरज सिंह,  प्रदेश पदाधिकारी यथा कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश , राजेशठाकुर , मानस सिन्हा ,   जोनल को ऑर्डिनेटर रमा खलखो  प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद , संगठन प्रभारी रविन्द्र सिंह , प्रवक्ता  शहज़ादा अनवर अजयशाहदेव डॉ एम तौसीफ , कुमार राजा अमूल्य नीरज खलखो , ज्योति सिंह मथारू महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह ओबीसी अध्यक्ष अभिलाष साहू खेल प्रकोष्ठ केअमरेंद्र सिंह इसके अतिरिक्त अनादि ब्रह्म शशिभूषण राय  सुरेंद्र सिंह राकेश सिन्हा से भी मुलाकात की सरकार के क्रियाकलापों व संगठन के गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments