Sunday 14th of December 2025 11:24:36 PM
HomeBreaking Newsदेश की राजधानी दंगाईयों के हवाले, अराजकता और हिंसा

देश की राजधानी दंगाईयों के हवाले, अराजकता और हिंसा

हाथों में तलवार और चेहरे पर नकाब लगाए हमले के लिए आगे बढ़ते दंगाई

देश की राजधानी दिल्ली, गणतंत्र दिवस के दिन पूरी तरह अराजकता और हिंसा का शिकार रहा । सड़कों पर तोड़-फोड़ की गई , बैरिकेड तोड़ा गया, पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश हुई, दुकानों में घुसकर सामान लूटे गए । स्थानीय लोग डर कर अपने घरों में दुबके रहे । प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या देखते हुए पुलिसवाले भी बेबस दिखे ।

ITO पर एक प्रदर्शनकारी की मौत

किसान नेताओं को ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए तय रुट दिया गया था । लेकिन 11 बजे किसान नेताओं के ऊकसाने पर बड़ी संख्या में लोग रुट-चार्ट को धत्ता बताते हुए, ITO के पास जमा हो गए । प्रदर्शनकारियों के एक झुंड ने पुलिस पर हमला बोल दिया । पहले तो पुलिसवाले भाग खड़े हुए, लेकिन फिर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस भेजी गई । पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए । किसी तरह हिंसा पर काबू पाया गया ।

पुलिस की बैरिकेडिग तोड़ते प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी की मौत कैसे हुई ?

ITO हिंसा में एक युवक की मौत हो गई । पुलिस का कहना है कि युवक ट्रैक्टर से स्टंट दिखा रहा था । इसी दौरान ट्रैक्टर से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई । वहीं, प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है युवक की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई । दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ITO या कहीं भी पुलिस की ओर से गोली का इस्तेमाल नहीं किया गया है ।

प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागता पुलिसकर्मी

पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश, कई इलाकों में इंटरनेट बंंद

प्रदर्शनकारियों ने डंडे के ऊपर नुकीले किल लगा रखे थे, उन्होने गंडासे और तलवार से पुलिसकर्मियो पर हमले किए । कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसवालों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की । भारी हिंसा को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है । ये बैन मंगलवार रात 12 बजे तक जारी रहेगा ।

हिंसक भीड़ के हवाले देश की राजधानी दिल्ली

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments