Saturday 13th of September 2025 02:30:20 PM
HomeBreaking Newsदेश की 7000 मंडियां होगी इंटरकनेक्ट, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ: जफर...

देश की 7000 मंडियां होगी इंटरकनेक्ट, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ: जफर इस्लाम

कांग्रेस ने अन्न पर ध्यान दिया अन्नदाताओं पर नही

1912 से 2000 तक के झारखंड आंदोलनकारियों को भाजपा करेगी सम्मानित: दीपक प्रकाश

उज्ज्वल दुनिया/रांची । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्य सभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने कृषि कानून पर कांग्रेस और झामुमो को घेरते हुए कहा कि जिन लोगों का किसान और किसानी से कभी नाता भी नहीं रहा वे लोग किसानों के हितैसी कभी नहीं हो सकते। कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी किसानों को बरगलाने का कार्य कर रही है जबकि किसान इनके सच से वाकिफ हो चुके हैं।  उन्होंने कहा कि किसानों की गाढ़ी कमाई बिचौलिया लूट ले जाते थें, कृषि कानून से इस पर रोक लगेगी, यही कारण है कि कांग्रेस के पेट मे दर्द हो रहा है। कांग्रेस बिचौलियों की रक्षा करने में लगी है। कांग्रेस अन्न पर ध्यान दी है अनन्दताओं पर कभी नहीं।उन्होंने कहा कि यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों की हित में एमएसपी डेढ़ गुना कर दिया है। कृषि कानून से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के तहत सिर्फ उपज का कॉन्ट्रैक्ट होगा जमीन का नहीं। उन्होंने कहा कि किसानों के आय दोगुनी करने को लेकर एफपीओ बनाया जा रहा है। जिसके तहत 8 हजार करोड़ रुपिया खर्च किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मंडियों को बेहतर और किसानों को लाभ के लिए देश के 7 हजार मंडियों को इलेक्ट्रॉनिकली इंटरकनेक्ट किया जा रहा है। ताकि किसान पूरे देश के सभी मंडियों का भाव किसी भी एक स्थल से जान सके। इससे उन्हें देश भर के बाजार का भाव भी मालूम हो पायेगा। 1हजार मंडियों को इंटरकनेक्ट कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon